Virat Kohli Video Mr, Nags Royal Challengers Bangalore Interview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. कोहली ने इस सीजन में अब तक खेले 12 मैचों में 216 रन बनाए हैं. वे इस सीजन में दो बार जीरो पर भी आउट हुए हैं. हाल ही में कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे इंटरव्यू के दौरान बच्चों की चेयर बैठे नजर आ रहे हैं. इसी दौरान उनकी चेयर के पीछे का हिस्सा निकल जाता है. यह वीडियो देख शायद ही आप हंसी रोक पाएं.
कोहली ने आरसीबी के मिस्टर नागा को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. कोहली से नागा ने सवाल किया कि आपको कौनसा पेट पसंद है. इस पर कोहली ने कहा, ''मुझे पेट्स बहुत पसंद हैं. लेकिन अभी हमारे घर पर कोई भी पेट नहीं क्या है, क्यों कि उसका ध्यान रखने के लिए वक्त नहीं है.'' इस पर नागा हंसते हुए कहते हैं कि आपको मैदान पर दो बार डक (जीरो पर आउट होना) के साथ देखा गया.
इसी इंटरव्यू के दौरान कोहली के चेयर के पीछे से सपोर्ट निकल जाता है. यह देख नागा और कोहली दोनों हंसने लगते हैं. हालांकि इसके बाद कोहली इस फिक्स कर देते हैं. कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : RR vs DC: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले पॉवेल ने दिखाया दम, वीडियो में देखें वायरल छक्के का नजारा
IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की चोट गंभीर, IPL के बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर