Kohli in IPL: गुजरात टाइटंस के खिलाफ गुरुवार को 54 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल इतिहास में लगातार 13 सीजन 300+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने पहली बार आईपीएल 2010 में 300 से ज्यादा रन बनाए थे. इस सीजन उन्होंने 27.90 की औसत और करीब 142 के स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58 रन था.


आईपीएल 2011 में जड़े थे 557 रन
आईपीएल 2011 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 46.41 की औसत से 557 रन बनाए. इस दौरान कोहली के बल्ले से चार अर्धशतक निकले. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 था. आईपीएल 2012 में कोहली का बल्ला थोड़ा खामोश रहा. उन्होंने 16 मैचों में 28.00 की औसत से 364 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने केवल दो अर्द्धशतक जड़े, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 73* रहा.


आईपीएल 2013 में विराट कोहली ने 16 मैचों में 45.28 की शानदार औसत से 634 रन बनाए. कोहली ने 99 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ छह अर्द्धशतक जड़े. 2014 का आईपीएल कोहली के लिए कोहली के लिए काफी अच्छा था. उन्होंने 14 मैचों में 27.61 की औसत से 359 रन बनाए. कोहली ने अपने सीज़न में 2 अर्धशतक बनाए, जिसमें 73 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. 2015 सीज़न बल्लेबाज के लिए बेहद अच्छा था, उन्होंने 16 मैचों में 45.90 की औसत से 505 रन बनाए.


आईपीएल 2016 के 16 मैचों में विराट कोहली ने 81.08 की औसत से 973 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में 113 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार शतक और सात अर्धशतक जड़े. कोहली ने उस सीजन 'ऑरेंज कैप' भी अपने नाम की. 2017 सीज़न में कोहली ने दस मैचों में 30.80 की औसत से 308 रन बनाए. उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रहा. 2018 में उन्होंने 14 मैचों में 48.18 की औसत से 530 रन बनाए. कोहली ने 2019 सीज़न में 33.14 की औसत से 464 रन बनाए.


आईपीएल 2020 में कोहली ने 15 मैचों में 42.36 की औसत से 466 रन बनाए. अगले सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 28.92 की औसत से 405 रन बनाए. वहीं आईपीएल 2022 में कोहली ने 14 मैचों में 23.77 की औसत से 309 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं. इस सीज़न कोहली तीन बार गोल्डन का शिकार हुए हैं. कोहली ने आईपीएल में 221 मुकाबले खेले हैं और 36.42 की औसत से कुल 6,592 रन बनाए हैं. उन्होंने कुल पांच शतक और 44 अर्धशतक जड़े हैं.


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: क्या अगले सीजन में CSK के लिए खेलते दिखेंगे एमएस धोनी? माही ने खुद दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब


IPL के इतिहास में पहली बार इन विजेता टीमों के बिना खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले, देखें रोचक आंकड़े