कोरोना का असर आईपीएल 15 में दिखने लगा है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कैंप के 6 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद बीसीसीआई ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं.  दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC Vs RR) के बीच 22 अप्रैल को होने वाले मैच के वेन्यू में बदलाव किया गया है. 


इस बात का ऐलान करते हुए बीसीसीआई ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान में होगा. पहले ये मुकाबला 22 अप्रैल को पुणे के एमसीए स्टेडियम में होना था.


दिल्ली कैंप में आया था कोरोना का एक और मामला


दिल्ली के मिशेल मार्श के कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली के टिम सेफर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके के बाद दिल्ली कैंप में कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़कर अब छह तक पहुंच गई है. फिलहाल दिल्ली और पंजाब के बीच मैच का आयोजन किया जा रहा है. 


इसको लेकर मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि दिल्ली और पंजाब के बीच मैच को पुणे के एमसीए स्टेडियम से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया था, ताकि एक लंबी दूरी की बस यात्रा के दौरान किसी भी अज्ञात मामले के कारण कोई और मामले ना आएं. 


दिल्ली कैंप में टिम सेफर्ट, मिचेल मार्श, फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट, स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर डॉ अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य आकाश माने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मार्श इस समय अस्पताल में हैं और दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम उन पर निगाह बनाए हुए हैं. 


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें : 


KL Rahul-Athiya Shetty Marriage: केएल राहुल और अथिया शेट्टी करने वाले हैं शादी! जानिए कब शुरू हो सकती हैं रस्में


IPL 2022: दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी का सपना हुआ पूरा! इस सीरीज में मिल सकता है मौका