IPL 2022 TV Ratings: आईपीएल का 15वां सीजन इन दिनों महाराष्ट्र और पुणे के मैदानों पर खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में अब तक 52 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जल्द ही प्लेऑफ का गणित भी स्पष्ट हो जाएगा. आईपीएल 2022 को दर्शकों का भरपूर प्यार नहीं मिल रहा है, यही कारण है कि इस सीजन लीग की रेटिंग्स में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. हाल ही में IPL 2022 के चौथे हफ्ते की रेटिंग्स आई. इस सप्ताह रेटिंग्स में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. लीग के इतिहास में इतनी कम टीवी रेटिंग्स कभी भी नहीं आई.


स्टार स्पोर्ट्स-1 हिन्दी भी चौथे नंबर पर
आईपीएल का रोमांच और बढ़ाने के लिए इस बार टूर्नामेंट में दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को शामिल किया गया था. लीग में इस बार ज्यादातर मुकाबले शाम को ही खेले जा रहे हैं. इस सीजन सिर्फ 12 डबल हेडर ही खेले जाने थे. इसके बाद भी टीवी रेटिंग्स में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. चैनल्स की टीवी रेटिंग्स देखें तो स्टार स्पोर्ट्स-1 हिन्दी भी चौथे नंबर पर आ गया है. शुरुआती चार हफ्तों की बात करें तो आईपीएल की टीवी रेटिंग्स में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. 


लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीवी रेटिंग्स में आ रही गिरावट पर चिंता व्यक्त की थी। चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा था कि ये सच है कि टीवी रेटिंग्स में गिरावट आई है, लेकिन इससे आईपीएल की लोकप्रियता में कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने दावा किया था कि फैंस अब ग्रुप में, रेस्तरां में और बार में जाकर आईपीएल का आनंद उठा रहे हैं. बता दें कि पहले हफ्ते टीवी रेटिंग में 33% की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते में 28% की गिरावट देखी गई. तीसरे सप्ताह की रेटिंग पिछले साल की तुलना में 3% कम थी.


आईपीएल की रेटिंग्स में गिरावट के कारण



  • मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी टीमों का निराशाजनक प्रदर्शन

  • विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों की फॉर्म

  • छह महीने के भीतरी दूसरी बार टूर्नामेंट का खेला जाना

  • कोरोना के चलते सभी देशों ने टी20 मुकाबले ज्यादा खेले

  • मेगा ऑक्शन में फैंस के चहेते खिलाड़ियों का बिखर जाना

  • क्रिस गेल, रैना जैसे कई बड़े खिलाड़ियों का लीग में न खेलना


ये भी पढ़ें...


SRH vs RCB: कल हैदराबाद के खिलाफ ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी बैंगलोर, जानिए क्या है वजह


IPL 2022: गुजरात के साई सुदर्शन से पहले IPL में ये खिलाड़ी हुए हैं हिट विकेट, देखें लिस्ट में कौन कौन है शामिल