IPL 15: आईपीएल (IPL 2022) में इस बार कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. वहीं, इस बार आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने पिछले सीजन में कुछ कमाल नहीं किया था, लेकिन इस सीजन में उन्होंने शानदार वापसी है. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से ना केवल अपनों टीम को जीत दिलाई है बल्कि उन्होंने ये साबित किया है कि वो आईपीएल में जगह पाने के हकदार हैं. आइये जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में, जो पिछले सीजन में तो फ्लॉप थे लेकिन इस सीजन में हिट हैं:  


लियाम लिविंगस्टोन 


लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब के लिए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में अभी तक 10 मैचों की 10 पारियों में 32.56 की औसत और 186.62 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी बनाएं हैं. वहीं, अगर उनके पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने राजस्थान के लिए उन्होंने 5 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 5 पारियों में 8.40 की औसत से सिर्फ 42 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.43 का रहा था. 



शिमरोन हेटमायर



राजस्थान के लिए शिमरोन हेटमायर ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में 10 पारियों में 65.00 की शानदार औसत और 163.52 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं. जबकि दिल्ली के लिए पिछले सीजन में उन्होंने  13 पारियों में 34.57 की औसत और 168.05 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए थे. 



दिनेश कार्तिक 



कार्तिक ने इस सीजन में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में अपने शानदार से एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने इस सीजन में  10 पारियों में 61 की औसत और 189.15 की शानदार स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं. जबकि पिछले सीजन में उन्होंने KKR के लिए 15 पारियों में 22.30 की औसत और 131.17 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 223 रन बनाए थे. 


यह भी पढ़ें : DC vs SRH: उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद! तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड


IPL 2022: ऋषभ पंत की कप्तानी से प्रभावित हुआ टीम इंडिया का पूर्व खिलाड़ी, कहा- अकेले दिला सकते हैं जीत