IPL 2022: आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं, तो कुछ खिलाड़ी स्लोप नजर आए हैं. आज आपको ऐसे 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार वे कुछ खास नहीं कर पा रहे. आईपीएल से पहले उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब उनके लिए वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है. चलिए इनके प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं.


1. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर देवदत्त पडिकल के लिए यह सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है. वे अब तक छह मुकाबलों में केवल 138 रन बना सके हैं. पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने 14 मुकाबलों में जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 411 रन बनाए थे. उन्होंने एक शतक भी लगाया था.


2. चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में अब तक निराश किया है. पांच मुकाबलों के बाद वे पिछले मैच में अर्धशतक लगा पाए थे. उनके बल्ले से इस सीजन में 6 मैचों में अब तक केवल 608 रन निकले हैं. जबकि पिछले सीजन में उन्होंने 16 मुकाबलों में 635 रन जड़े थे.


3. कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी इस सीजन में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. अब तक उन्होंने 7 मुकाबलों में केवल 109 रन बनाए हैं और एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए. पिछले सीजन में उन्होंने 10 मुकाबलों में 370 रन बनाए थे और 3 विकेट चटकाए थे. तब उनकी तुलना हार्दिक पांड्या से होने लगी थी. लेकिन इस बार वे फ्लॉप रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: आईपीएल में इन दो टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ कंफर्म! जानिए बाकी टीमों का हाल


IPL 2022: फाफ डू प्लेसिस RCB को दिला सकते हैं खिताब, इस वजह से चैंपियन बन सकती है टीम