ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. हैदराबाद ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में हार का सामना किया है.वहीं, कोलकाता ने पांच मैचों में शिरकत की है, जिसमें तीन में जीत और दो में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 176 रनों का लक्ष्य दिया है. 


कोलकाता के सलामी बल्लेबाज हुए फेल 


 






कोलकाता के लिए डेब्यू कर रहे फिंच कुछ ख़ास नहीं कर सके और 7 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर 7 रन बना कर आउट हो गए. कोलकाता ने नरेन को आज ऊपर बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया था लेकिन वो भी एक सिक्स मार कर आउट हो गए. 


श्रेयस और नीतीश ने संभाला 


 






तीन विकेट गिर जाने के बाद श्रेयस और नीतीश को टीम संभाला. दोनों ने 39 रन की साझेदारी की. इस दौरान श्रेयस 28 रन बना कर आउट हो गए. अंत में नीतीश राणा ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार फिफ्टी बनाई. उनकी फिफ्टी और रसेल की तूफानी पारी की दम पर कोलकाता ने 20 ओवर में 175  रन बनाए. रसेल ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली. वहीं राणा 54 रन बना कर आउट हो गए. 


 






दोनों टीमें


कोलकाता नाइट राइडर्स टीम : एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान और वरुण चक्रवर्ती.


सनराइजर्स हैदराबाद टीम : 


अभिषेक शर्मा, केन विलियम्सन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेनसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन.