आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है. इसका पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबलों की बात करें तो टीम पहला मैच 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. वहीं टीम आखिरी लीग मैच 19 मई को गुजरात टाइटंस के साथ खेलेगी. 


आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है. आईपीएल 2022 में टीम नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. उसका दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मैच 30 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद आरसीबी का तीसरा मुकाबला 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से है. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 


अगर आरसीबी के आखिरी तीन लीग मैचों की बात करें तो वह 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद, 13 मई को पंजाब किंग्स और 19 मई को गुजरात टाइटंस से मैच खेलेगी.


बता दें कि इस सीजन का पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा. यह मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन के मैचों को दो समय निर्धारित हुए हैं. दिन का पहला मैच दोपहर 3.30 बजे और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. 






यह भी पढ़ें :  IPL 2022 Schedule: आईपीएल 2022 का जारी हुआ शेड्यूल, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा पहला मैच


IND vs SL: 'सर जडेजा' के नाम दर्ज हुआ एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1973 के बाद ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी