Rishabh Pant Rajasthan Royals vs Delhi Capitals IPL 2022: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की जीत में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने अहम भूमिका निभाई. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने दमदार बैटिंग की. दिल्ली की जीत के बाद कप्तान पंत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान के खिलाफ मुकाबला करीबी रहा, लेकिन फील्डिंग थोड़ा और बेहतर हो सकती थी.


मैच के बाद पंत ने कहा, ‘‘यह परफेक्ट मैच के करीब था क्योंकि मेरा मानना है कि सुधार की गुजांइश हमेशा रहती है. हमारा क्षेत्ररक्षण थोड़ा बेहतर हो सकता था. इस तरह की पिच पर जहां थोड़ा टर्न रहता है, नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘खुश हूं कि पहले गेंदबाजी की. मुझे लगा कि 140-160 रन का स्कोर अच्छा था जो मैंने टॉस के समय भी कहा था. हम वहां तक पहुंचे. भाग्य हमेशा आपके हाथ में होता है. आप अपना शत प्रतिशत दे सकते हो. लेकिन यह करीबी मैच रहा. ’’


गौरतलब है कि राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए मार्श ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 89 रन बनाए. जबकि वॉर्नर ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर पहुंची यह टीम, दूसरे नंबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स


IPL 2022: ऑरेंज कैप की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रहे डेविड वॉर्नर, दावदारों में ये बल्लेबाज हैं शामिल