IPL 2022: आईपीएल 15 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान रविंद्र जडेजा ने बड़ा फैसला किया है. उन्होंने टीम की कमान एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को दे दी है. इस बात की जानकारी CSK ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है . 


गेम पर करना चाहते हैं फोकस


रविंद्र जडेजा ने अपने खेल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और उन्होंने एमएस धोनी से सीएसके का नेतृत्व करने का अनुरोध किया है. एमएस धोनी ने एक बार फिर से कप्तानी संभालने का फैसला किया है और उन्होंने जडेजा को अपने गेम पर ध्यान देने के लिए कहा है. 


 






CSK का रहा है निराशाजनक प्रदर्शन 


इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा है. टीम को शुरुआती मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने अभी तक इस सीजन में 8 मैच खेलें हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ दो ही मैचों में सफलता मिली है. जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में भी 9वें स्थान पर है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी बेहद कम है. 


बता दें कि इससे पहले धोनी ने भविष्य के लिए टीम तैयार करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद जडेजा को कप्तान बनाया गया था. जडेजा ने CSK की कप्तानी से पहले कभी भी कप्तानी नहीं की थी. 


यह भी पढ़ें- 


GT vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन


Punjab Kings fast bowler Arshdeep: इंग्लैंड का ये दिग्गज हुआ अर्शदीप का फैन, बताया- क्यों हो रहे हैं वो लगातार सफल