Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Rule for reach in Final IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. लेकिन कोलकाता में बारिश की संभावना है. लिहाजा मैदान पर कवर्स भी आ सकते हैं. अगर यह मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका तो कौनसी टीम फाइनल में पहुंचेगी, इसके लिए एक-एक ओवर का मैचा होगा. अगर यह भी नहीं हुआ तो फिर जानिए कौनसी टीम फाइनल में पहुंचेगी और कैसे...


आईपीएल 2022 की पॉइंट टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर है. उसने इस सीजन में 14 में से 10 मैच जीते. उसके पास 20 पॉइंट्स हैं. जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है. राजस्थान ने 14 मैचों में से 9 मुकाबले जीते हैं. उसके पास 18 पॉइंट्स हैं. इन दोनों टीमों के बीच पहला क्वालिफायर खेला जाना है. इसको जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. वहीं अगर यह मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका तो एक-एक ओवर का मैच करवाया जाएगा. इसे जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी. 


कोलकाता में अगर बारिश हुई और एक-एक ओवर का मैच भी संभव नहीं हुआ तो नियम के मुताबिक ज्यादा पॉइंट वाली टीम को फाइनल का टिकट दिया जाएगा. लिहाजा अगर राजस्थान और गुजरात के बीच मैच नहीं हुआ तो गुजरात फाइनल में जाएगी. इसके पास 20 पॉइंट्स हैं. जबकि राजस्थान के पास 18 पॉइंट्स हैं. अहम बात यह भी है कि क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैचों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं होता है.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: अगले सीजन में बदल सकते हैं इन तीन टीमों के कप्तान, देखें लिस्ट में कौन कौन है शामिल


IPL 2022: इस सीजन के प्लेऑफ में क्यों नहीं पहुंच पायी चेन्नई सुपर किंग्स, आकाश चोपड़ा ने बताया कारण