IPL 2022 Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में अभी तक आठ टीमों ने एक-एक मैच खेला है. इसमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस को जीत मिली है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस को हार मिली है. इस सीज़न में अब तक भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. 


शीर्ष पर हैं कुलदीप यादव 


भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने इस सीज़न के अपने पहले ही मैच में तीन विकेट चटकाए. इस सूची में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो ने भी अपने पहले मैच तीन विकेट लिए थे. 


सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. लखनऊ के लिए अपने पहले ही मैच में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे. इसके अलावा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बसिल थंपी और पांचवें नंबर पर मुरुगन अश्विन हैं. थंपी के नाम तीन और अश्विन के नाम दो विकेट हैं.  


ऐसी है प्वाइंट्स टेबल


भले ही अभी तक चार टीमों ने जीत दर्ज की है, लेकिन प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर दिल्ली पुकैपिटल्स की टीम है. दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगभग हारी हुई बाज़ी जीती थी. दिल्ली का नेट रन रेट +0.914 है. वहीं पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 19 ओवर में ही 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया था, लेकिन उसका नेट रन रेट +0.697 है. इसी कारण वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. 


प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है. केकेआर का नेट रन रेट +0.639 है. इसके अलावा चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है. गुजरात का नेट रन रेट +0.286 है. वहीं हारने वाली सभी टीमों का नेट रन रेट निगेटिव में है. 


राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की आज होगी टक्कर


बता दें कि आईपीएल 2022 में अभी तक जस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने कोई मैच नहीं खेला है. दोनों टीमें आज एक दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज़ करेंगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2022 Points Table: टॉप पर है दिल्ली कैपिटल्स, जानें प्वाइंट टेबल में सभी टीमों का हाल