IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग में जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो उसका इरादा इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने का होगा. अब तक चेन्नई की टीम ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो मुकाबलों में उसे जीत मिली है. दूसरी तरफ पंजाब की टीम की स्थिति भी अच्छी नहीं है. मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब ने 7 में से केवल 3 मुकाबलेेे जीते हैं. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. चलिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डाल लेते हैं. 


जानें पिच रिपोर्ट और एवरेज स्कोर


वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छी रही है. ट्रैक पर एक समान उछाल है और छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों के लिए काम को और भी आसान बना देती हैं. बड़े पैमाने पर ओस का असर होगा और दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. सुपर-फास्ट आउटफील्ड के साथ वानखेड़े स्टेडियम में हमेशा हाई स्कोरिंग खेल होते हैं. इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है. इसके अलावा पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों का रिकॉर्ड यहां बढ़िया है. चेज करने वाली टीमों ने यहां 60% मैचों में सफलता हासिल की है.


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन 


रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी


यह भी पढ़ेंः


Watch: क्रुणाल पांड्या ने विकेट चटकाने के बाद कीरोन पोलार्ड को किया 'किस', तो भड़क गए फैंस


LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ जीत के बावजूद केएल राहुल को लगा झटका, भरना होगा 24 लाख रुपये का जुर्माना