आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से हो रहा है. इस मैच में दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कुछ ख़ास नहीं कर सके और जल्दी आउट हो गए. वहीं, इस दौरान उनकी कैच ऋषभ पंत ने ली थी. जिसके बाद सब पंत की विकेटकीपिंग की तारीफ कर रही है. 


पंत ने ली शानदार कैच 


पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज़ धवन और मयंक ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में ही 33 रन जोड़े. इस दौरान ललित यादव की गेंद पर धवन शॉट खेलने की कोशिश में पंत को कैच दे बैठे. पंत की इस कैच की अब हर जगह तारीफ हो रही है. धवन आज के मैच में फेल हो गए. वो सिर्फ 10 गेंदों में 9 रन बना कर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने एक चौका भी लगाया. 


 






उनके आउट होने के बाद कप्तान मयंक भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं रुक सके और केवल तीन रन टीम के स्कोर जोड़ने के बाद आउट हो गए. उन्होंने 15 गेंदों में 24 रन की पारी खेली. 



दिल्ली ने जीता था टॉस
 
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. दिल्ली ने मिशेल मार्श की जगह सरफराज को मौका दिया है. इसके अलावा पंजाब ने नाथन एलिस को टीम में शामिल किया है.  पंजाब ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और तीन में हार का सामना किया है। वहीं, दिल्ली पांच मुकाबलों में दो जीत और तीन में हारी है।


दिल्ली कैपिटल्स टीम : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद.


पंजाब किंग्स टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह


यह भी पढ़ें : IPL 2022: उमेश यादव के नाम दर्ज हुआ यह अद्भुत रिकॉर्ड, टॉप 5 में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी


KL Rahul-Athiya Shetty Marriage: केएल राहुल और अथिया शेट्टी करने वाले हैं शादी! जानिए कब शुरू हो सकती हैं रस्में