IPL 2022 Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. इस सीजन के दूसरे हफ्ते से ही ऑरेंज कैप इन्हीं के पास है. वह इस सीजन में तीन शतक भी लगा चुके हैं.

जोस बटलर इस सीजन में गजब की लय में नजर आ रहे हैं. 11 मैचों में वह 61.80 की औसत और 152.21 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 618 रन बना चुके हैं. उनके इर्द-गिर्द भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है. वह दो शतकों के साथ 451 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दावेदारी में दूसरे स्थान पर हैं. RCB के फाफ डु प्लेसिस भी लगातार रन बनाते हुए ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो हैं. वह अब तक 389 रन बना चुके हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 11 618 61.80 152.21
2 केएल राहुल 11 451 50.11 145.01
3 फाफ डु प्लेसिस 12 389 35.36 132.76
4 शिखर धवन 11 381 42.33 122.11
5 डेविड वॉर्नर 9 375 53.57 156.90

यह भी पढ़ें-

IPL 2022: उमरान मलिक की स्पीड के फैन हो गए पीटरसन, बोले- भारतीय चयनकर्ता होता तो टेस्ट टीम में शामिल कर लेता

Watch: चहल ने अपने आइकॉनिक पोज को बना दिया डांस स्टेप, देखें 'बल्ले नी बल्ले' पर स्पिनर की बटलर के साथ मजेदार जुगलबंदी