इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की पर्पल और ऑरेंज कैप पर राजस्थान के खिलाड़ियों ने कब्जा जमाए रखा है. राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 18 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर तीन दमदार शतक के साथ इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर बरकरार हैं. दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त से टॉप पोजीशन पर बने हुए हैं. 

जोस बटलर के पास है ऑरेंज कैप
जोस बटलर इस सीजन में गजब की लय में नजर आ रहे हैं. सात मैचों में वह 81.83 की औसत और 161.51 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 491 रन बना चुके हैं. उनके ईर्द-गिर्द भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है.

क्रमांक बल्लेबाज मैच रन 
1 जोस बटलर 7 491
2 हार्दिक पांड्या 6 295
3 केएल राहुल 7 265

पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का कब्जा
राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस सीजन के सात मुकाबलों में अपने कोटे के सभी ओवर (28) फेंकते हुए कुल 18 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान युजवेंद्र का बॉलिंग एवरेज 11.33 और इकनॉमी रेट 7.28 रहा है.

क्रमांक गेंदबाज मैच विकेट
1 युजवेंद्र चहल 7 18
2 टी नटराजन 7 15
3 कुलदीप  यादव 7 13

यह भी पढ़ें..

IPL 2022: हैदराबाद कैंप में मस्ती भरी शाम, 'सनराइजर्स गॉट टैलेंट' में डेल स्टेन बने हॉलीवुड स्टार तो भुवी ने अपनाया कैरेबियाई लुक

IPL 2022 में लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं दिख पाएगी यह जोड़ी! पूर्व क्रिकेटर ने बताया क्या है कारण