IPL 2022 Most Runs In Last Season: आईपीएल 2022 की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार ऑक्शन में 8 की जगह 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. टीमों का उन खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान होगा जो फॉर्म में हैं और पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. अगर आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इसमें तीन भारतीय खिलाड़ी मिलेंगे. इस लिस्ट में टॉप पर चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ हैं. 


इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें ऋतुराज गायकवाड़ पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे. चेन्नई के इस टैलेंटेड बैट्समैन ने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसिस हैं. उन्होंने 16 मैचों में 633 रन बनाए थे. डुप्लेसिस ने 6 अर्धशतक लगाए थे.


IPL 2022: शुभमन और राशिद को खरीद सकती है गुजरात, Hardik Pandya इस टीम के होंगे कप्तान


आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंजाब किंग्स के केएल राहुल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 626 रन बनाए थे. राहुल ने 6 अर्धशतक लगाए थे. इसके साथ-साथ उन्होंने इस सीजन में 30 छक्के जड़े थे. इस लिस्ट में राहुल के बाद चौथे नंबर पर शिखर धवन हैं. धवन ने 16 मैचों में 587 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे. जबकि ग्लेन मैक्लवेल 513 रन बनाकर पांचवें स्थान पर रहे थे.