आईपीएल में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी. लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस पहली बार दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग में खेलती हुई नज़र आएंगी. इस बार आईपीएल 26 मार्च से शुरू हो रहा है. पिछले दिनों हुई मेगा नीलामी में लखनऊ की टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाया और बड़ी रकम देकर खरीद लिया. आज आपको लखनऊ के टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी. 


1. लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी है. केएल राहुल पंजाब को छोड़कर लखनऊ की टीम में शामिल हुए हैं. उन पर फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. राहुल के आईपीएल रिकॉर्ड शानदार हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 94 मैच खेले हैं, जिनमें बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 3273 रन बनाए हैं. उन्होंने कई सीजन में पंजाब की कप्तानी की है.


2. आईपीएल के कई सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को लखनऊ की टीम ने मेगा नीलामी में 6.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया. डिकॉक लखनऊ की तरफ से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में 77 मैच खेले हैं, जिनमें अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ 2256 रन बनाए हैं.


3. लखनऊ की टीम ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 9.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. उन पर टीम में भारी-भरकम रकम खर्च की है. मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल में 56 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 914 रन बनाए और 30 विकेट हासिल किए हैं. वे आईपीएल के टॉप ऑलराउंडर्स में शुमार हैं. लखनऊ में उनकी भूमिका अहम होने वाली है.


4. लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2022 की नीलामी में ऑलराउंडर जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था. होल्डर अपनी तूफानी बल्लेबाजी और बढ़िया गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में 26 मैच खेले हैं, जिनमें 189 रन बनाए और 35 विकेट हासिल किए हैं.


5. युवा तेज गेंदबाज आवेश खान इस बार लखनऊ सुपर सुपर जाइंट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. टीम ने मेगा नीलामी में 10 करोड़ रुपये खर्च कर आवेश को अपने साथ जोड़ा है. आवेश ने आईपीएल के 25 मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं. पिछले सीजन में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार थे. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: आईपीएल में अब तक इन बल्लेबाजों ने तहलका मचाकर ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, देखें लिस्ट


IPL 2022 के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे एमएस धोनी, वजह जानकर क्रिकेट फैंस हो जाएंगे खुश