Orange Cap 2022: IPL के इस सीजन में ऑरेंज कैप पर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का कब्जा बरकरार है. वह तीन दमदार शतक के साथ इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. वह IPL के दूसरे हफ्ते से ही इस पोजीशन पर डटे हुए हैं.

जोस बटलर इस सीजन में गजब की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. आठ मैचों में वह 71.29 की औसत और 159.42 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 499 रन बना चुके हैं. उनके इर्द-गिर्द भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है. वह दो शतकों के साथ 368 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दावेदारी में दूसरे स्थान पर हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी लगातार रन बनाते हुए ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो चुके हैं. वह अब तक 305 रन बना चुके हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 8 499 71.29 159.42
2 केएल राहुल 8 368 61.33 147.79
3 हार्दिक पांड्या 8 305 61.00 137.38
3 शिखर धवन 8 302 43.14 132.45
5 श्रेयस अय्यर 9 290 36.25 137.44

यह भी पढ़ें..

Punjab Kings: शिखर धवन ने शराब को लेकर बनाया एक मजेदार वीडियो, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

GT vs SRH: उमरान मलिक की आग उगलती गेंदों पर कैसे बोल्ड हो गए गुजरात टाइटंस के चार बल्लेबाज? देखें वीडियो