आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की स्थिति अब तक खराब बनी हुई है. टीम ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है. मुंबई का अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर वापसी करना चाहेगी. यह मुकाबला तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद खास होगा. वहीं चेन्नई के बैट्समैन रोबिन उथप्पा के लिए भी यह मैच खास होने वाला है.


चेन्नई के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला बुमराह के लिए खास होगा. यह उनके करियर का 200वां मैच है. उन्होंने अब तक खेले 199 टी20 मैचों में 242 विकेट झटके हैं. बुमराह कई मौकों पर खतरनाक गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 67 विकेट झटके हैं. बुमराह ने आईपीएल में 112 मैच खेले हैं और इस दौरान 134 विकेट लिए हैं.


वहीं अनुभवी बैट्समैन रोबिन उथप्पा के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है. उथप्पा का यह आईपीएल का 200वां मैच होगा. इस टूर्नामेंट में उन्होंने कई मौकों पर खतरनाक बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाई है. उथप्पा ने अब तक खेले 199 मैचों में 4919 रन बनाए हैं. उनके पास इस मैच में 5000 रन पूरे करने का भी मौका है. उथप्पा का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन रहा है. उन्होंने इस में 27 अर्धशतक लगाए हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: डेविड वॉर्नर का 'पुष्पा' वाला अंदाज देखा क्या! दिल्ली को मैच जिताने के बाद किया था 'मैं झुकेगा नहीं' स्टेप


IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर मधुमक्खियों ने कर दिया हमला, वीडियो में देखे कैसे बची टीम