IPL 2022 Points Table Update: आईपीएल में हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल बदल जाता है. आईपीएल का यह सीजन रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और सभी टीमें अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की कोशिश कर रही हैं. मुंबई इंडियंस लगातार आठ मुकाबले हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अभी भी 9 टीमों के पास प्लेऑफ तक पहुंचने का मौका है. इस वक्त पॉइंट्स टेबल में गुजरात सबसे ऊपर है और उसके 12 अंक हैं. इसके अलावा मुंबई की टीम का अभी खाता नहीं खुला है और मुंबई इंडियंस 0 अंक के साथ 10वें नंबर पर है. आपको पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेट बता रहे हैं.



  • 1. गुजरात टाइटंस की टीम 7 में से 6 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. हार्दिक पांड्या की टीम के सबसे ज्यादा 12 अंक हैं.

  • 2. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 7 मैचों में से 5 मैच जीते हैं और टीम के 10 अंक हैं. इस वक्त हैदराबाद टेबल में दूसरे नंबर पर है.

  • 3. राजस्थान रॉयल्स ने भी 7 मुकाबलों में से 5 मौकों पर जीत दर्ज करके 10 अंक हासिल किए हैं और टीम टेबल में तीसरे नंबर पर है.

  • 4. मुंबई के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. लखनऊ ने अब तक 8 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंक हासिल कर लिए हैं.

  • 5. आरसीबी की टीम ने अब तक 8 मुकाबलों में से 5 में बाजी मारी है और 10 अंकों के साथ टीम पांचवें नंबर पर मौजूद है.

  • 6. दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति अच्छी नहीं है और टीम 7 में से केवल 3 मुकाबले जीत पाई है 6 अंकों के साथ दिल्ली की टीम इस वक्त नंबर 6 पर है.

  • 7. कोलकाता नाइट राइडर्स मुश्किल स्थिति में पहुंच चुकी है और अब तक 8 मुकाबलों में से केवल 3 मैच जीत सकी है. केकेआर 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.

  • 8. पंजाब किंग्स के 6 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में पंजाब आठवें नंबर पर है. पंजाब ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें केवल 3 मैचों में जीत मिली है.

  • 9. गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की हालत और भी ज्यादा खराब है. चेन्नई को अब तक 7 में से केवल 2 मैचों में जीत मिली है और 4 अंकों के साथ टीम नौवें नंबर पर है.

  • 10. मुंबई इंडियंस का अब तक इस सीजन में खाता नहीं खुला है और टीम ने सभी आठों मैच गंवा दिए हैं. मुंबई के इस वक्त 0 अंक हैं और टीम सबसे नीचे यानी दसवें नंबर पर है. 


 यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल का शानदार शतक, अब की 'हिटमैन' के इस रिकॉर्ड की बराबरी


LSG vs MI: आईपीएल में मुंबई की लगातार आठवीं हार, बल्लेबाजों पर भड़के रोहित शर्मा, जानें क्या कहा