IPL 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शीर्ष परिषद की बैठक के बाद शनिवार को पुष्टि कर दी कि तीन टीमों की महिला चैलेंजर का आयोजन 24 से 28 मई तक लखनऊ में होगा. इसके अलावा क्रिकेट फैंस के लिए भी अच्छी खबर सामने आई है. 


बता दें कि आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं महिला चैलेंजर के मैचों का आयोजन लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा. 


आईपीएल से जुड़े एक प्रमुख विकास में प्लेऑफ और एलिमिनेटर मैच 24 और 26 मई में कोलकाता में खेले जायेंगे, जबकि दूसरा प्लेऑफ और फाइनल 27 और 29 मई को अहमदाबाद में खेले जायेंगे. इन मैचों में स्टेडियम में दर्शकों की पूरी मौजूदगी होगी. 


बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने मीडियाकर्मियों को कहा, "महिला चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी." उन्होंने आगे कहा, "जहां तक ​​पुरुषों के आईपीएल नॉकआउट चरण के मैचों का संबंध है, यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. इसमें 22 मई को लीग चरण के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मंजूरी होगी."


यह भी पढ़ें-


RCB vs SRH: हैदराबाद ने बैंगलोर को बुरी तरह रौंदा, 72 गेंद पहले 9 विकेट से जीता मैच


KKR vs GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को हराया, आखिरी ओवर में पलटा मैच