रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बैट्समैन ग्लेन मैक्सवेल अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी ताबड़तोड़ बैटिंग की. मैक्सवेल ने 11 गेंदों में 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 26 रन बना डाले. मैक्सवेल आईपीएल के इस सीजन में देरी से जुड़े हैं. उन्होंने हाल ही में विनी रमन से शादी की है. विनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस पर फैंस ने रिएक्ट किया. 


विनी रमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपनी शादी की फोटोज़ भी शेयर की थीं. विनी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे 'जलेबी बेबी' गाने पर लहंगा पहनकर घूमते हुए दिखाई दे रही हैं. उनके इस वीडियो की फैंस ने काफी तारीफ की है. विनी के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब 50 हजार लाइक्स आए हैं. वहीं कई लोगों ने इस पर रिएक्शन भी दिया है. 


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी से हाल ही में शादी की है. इन दोनों की शादी की चर्चाएं पहले से ही चल रही थीं. मैक्सवेल अपनी शादी की वजह से ही आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ इस टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन रहा है.






यह भी पढ़ें : IPL 2022: जब सिराज ने धोनी के सामने ही खेल दिया 'हेलिकॉप्टर शॉट', वायरल हो रहा वीडियो


Rahul Chahar on IPL: राहुल चाहर ने मैच से पहले वाइफ के साथ शेयर की फोटो, फैन ने पूछा- 'ईशानी भी खेलेगी आज?'