आईपीएल के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के फैंस को सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर से काफी ज्यादा उम्मीदें थी. लेकिन फाइनल में बटलर कुछ ख़ास नहीं कर सके और जल्दी आउट हो गए थे. जिसके बाद खुद भी काफी ज्यादा निराश दिखे. 


आउट होने के बाद दिखे निराश 


जोस बटलर गुजरात के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में  39 रन की पारी खेली. हार्दिक पांड्या की गेंद पर कवर में शॉट खेलने की कोशिश में वो साहा को अपना कैच दे बैठे थे. जिसके बाद वो काफी ज्यादा निराश दिखे थे. पवेलियन पहुंचने के बाद उन्होंने अपना हेलमेट और ग्लब्ज दोनों ही फेंक दिया था. उनके जल्द आउट होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम मात्र 130 रन ही बना सकी थी. इस छोटे से लक्ष्य को गुजरात ने मात्र 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था. 


 






बनाया ये रिकॉर्ड 


बतलार ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने इस सत्र में 17 मैचों में 848 रन बनाए हैं. जिसमे उन्होंने  चार शतक और चार अर्धशतक भी लगाए है. वो आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं. उन्होंने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए थे. 


युवा खिलाड़ियों को दी सलाह 


वहीं, मैच के बाद उन्होंने युवा खिलाड़ियों को सलाह देते ही कहा कि युवा खिलाड़ी  हारने के दुख का इस्तेमाल भविष्य में और अधिक हासिल करने के लिए करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि फाइनल के अलावा सीजन के लिए मैंने अपनी सभी उम्मीदों को पार कर लिया. हार्दिक (पांड्या) और उनकी टीम को एक बड़ी बधाई, वे योग्य चैंपियन हैं. मेरा लक्ष्य मेरी टीम के लिए खेलना है और स्थिति के अनुसार खुद को ढालना है.


(इनपुट: इनपुट)


यह भी पढ़ें : 


IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत


पूर्व भारतीय दिग्गज का हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में रोहित शर्मा जैसी कप्तानी की काबिलियत