दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग मैदान पर मौजूद नहीं रहेंगे. पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य कोरोना वायरल पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि वे खुद दो बार नेगेटिव पाए गए हैं. लेकिन सावधानी बरतते हुए वे मैदान पर नहीं रहेंगे. दिल्ली और राजस्थान के बीच यह आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला होगा, जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.


दिल्ली ने ऋषभ पंत की कप्तानी में इस सीजन  में अब तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि उसे 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग की अब तक अहम भूमिका रही है. लेकिन उनके परिवार का एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस वजह से वे इस मुकाबले के दौरान मैदान पर मौजूद नहीं रहेंगे. इसके लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने बयान जारी किया है.


दिल्ली ने अपने ट्विटर हैंडल पर बयान जारी किया है. टीम ने लिखा, दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के परिवार के एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. परिवार को अब एक आइसोलेशन फैसिलिटी में ले जाया गया है और उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है. पोंटिंग दो बार नेगेटिव पाए गए हैं. हालांकि, टीम के सर्वोत्तम हित में, प्रबंधन और मेडिकल टीम ने फैसला किया है कि वह पांच दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे.






अपडेट जारी है...


यह भी पढ़ें : IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने बनाया टीम का थीम सॉन्ग, विलियमसन ने बजाया गिटार


IPL 2022: अब प्लेऑफ में पहुंचना मुंबई इंडियंस के लिए बहुत मुश्किल, ग्रीम स्वान ने बताया कारण