कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीसरी जीत दिलाने वाले एडिन मार्करम ने कहा कि सामने राहुल त्रिपाठी जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य सनराइजर्स ने 13 गेंद और सात विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया. त्रिपाठी ने 37 गेंद में 71 और मार्करम ने 36 गेंद में 68 रन बनाए.


मैच के बाद मार्करम ने कहा, ‘‘जब त्रिपाठी जैसा बल्लेबाज फॉर्म में हो तो काम आसान हो जाता है. आखिर तक रूककर मैच खत्म करना अच्छा रहा. खुशी है कि टीम की जरूरत के अनुरूप खेल सका.’’


उन्होंने कहा, ‘‘राहुल आक्रामक बल्लेबाज है और साझेदारी में ज्यादा रन उसी ने बनाए. उसके आउट होने के बाद मैने मोर्चा संभाला. इससे पहले भी हम आखिरी ओवर में जाकर हार चुके थे तो आज इरादा जल्दी खत्म करने का था.’’


गौरतलब है कि केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए नीतीश राणा ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. इस दौरान राणा ने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए. जबकि आंद्रे रसेल 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नाबाद रहे.


हैदराबाद ने 17.5 ओवरों में महज 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. हैदराबाद के लिए मार्करम ने 36 गेंदों का सामना करते  हुए 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए. जबकि राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों में 71 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए.


यह भी पढ़ें : RCB VS DC: ऐसी हो सकती है RCB और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन


Asia Cup 2022: क्या श्रीलंका में नहीं खेला जाएगा एशिया कप? जय शाह ने दी बड़ी जानकारी