इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा कर शानदार तरीके से अपने अभियान का आगाज किया. आरसीबी की इस जीत में हर्षल पटेल और एबी डिविलियर्स के साथ साथ ग्लेन मैक्सवेल ने भी अहम भूमिका अदा की. मैक्सवेल ने इस मैच में 28 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो छक्के और 3 चौके लगाए. आरसीबी ने इस साल मैक्सवेल को पंजाब किंग्स से खरीदा था. मैच के बाद आरसीबी ने ट्वीट कर इसके लिए पंजाब किंग्स का धन्यवाद किया. इसके बाद पंजाब किंग्स ने भी मजेदार जवाब दिया और आरसीबी से उनकी टीम में आए खिलाड़ियों की लिस्ट के बारे में बताते हुए उनका शुक्रिया अदा किया. पंजाब किंग्स की ये हाजिरजवाबी लोगों को बहुत पसंद आ रही है और उनका ये पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो गया है. 

Continues below advertisement

आरसीबी के ट्वीट पर पंजाब ने किया मजेदार रिप्लाई 

मैक्सवेल की अच्छी पारी के बाद आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, "आरसीबी की लाल और गोल्डन जर्सी में मैक्सवेल का पहला छक्का, और उन्होंने गेंद को लगभग चेन्नई से बाहर ही फेंक दिया था. पंजाब किंग्स आपका शुक्रिया, यदि सोशल डिस्टेसिंग का नियम नहीं होता तो हम आपको गले लगा लेते." 

Continues below advertisement

पंजाब किंग्स ने आरसीबी के इस ट्वीट पर मजेदार रिप्लाई करते हुए लिखा, "गेल, केएल राहुल, मंदीप सिंह, सरफराज और मयंक अग्रवाल हमें देने के लिए आप का भी शुक्रिया."

बेहद रोमांचक मुकाबले में जीता आरसीबी  

इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे विराट कोहली की टीम ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर पार किया. मुंबई इंडियंस की ओर से क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली. इसके अलावा सूर्याकुमार ने 31 और ईशान किशन ने 28 रन बनाए. आरसीबी की जीत में डीविलियर्स ने 48 रन की पारी खेलकर अहम योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़ें 

SRH vs KKR: ऐसी हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

IPL 2021: हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले KKR के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस खिलाड़ी को बताया बेहद महत्वपूर्ण