IPL 14: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शुक्रवार को आईपीएल सीजन 14 के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को दो विकेट से मात दी. एक वक्त मैच आरसीबी के हाथों से निकलता हुआ दिखाई दे रहा था. लेकिन डीविलियर्स ने 27 गेंदों पर 48 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस पारी के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने डीविलियर्स की जमकर तारीफ की है.

Continues below advertisement

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की सराहना करते हुए कहा है कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के कारण किसी भी पिच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. कोहली ने कहा, "डीविलियर्स के होने से विपक्षी टीम बैचेन हो जाती है. हमारा बल्लेबाजी क्रम मजबूत है जिसका हम इस्तेमाल करना चाहते हैं. डीविलियर्स टीम के ऐसे खिलाड़ी है जिनमें बहुमुखी प्रतिभा है और उन्होंने धीमे विकेट पर प्रदर्शन करके दिखाया जो कई खिलाड़ी नहीं कर सकते हैं."

विराट के काम आई एबीडी की सलाह

Continues below advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में थोड़ा संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे. कोहली ने सीरीज के दौरान डीविलियर्स से बात की थी और उन्होंने कोहली को गेंद को करीब से देखने की सलाह दी थी.

डीविलियर्स की यह सलाह विराट कोहली के काफी काम आई थी. विराट कोहली टी20 सीरीज में इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. इसके अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी विराट कोहली ने दो अर्धशतक जड़े.

बता दें कि विराट कोहली की नज़रें इस साल टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग की भूमिका निभाने पर हैं. विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वह आईपीएल के 14वें सीजन में आरसीबी के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.