KKR vs CSK: चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 2 विकेट से हराया, रविंद्र जडेजा ने खेली तूफानी पारी

IPL 2021, Match 38, CSK Vs KKR: चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. अब चेन्नई की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Sep 2021 07:31 PM

बैकग्राउंड

KKR vs CSK: आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ होगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले...More

चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया, आखिरी गेंद पर हुआ मैच का फैसला

चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी. कोलकाता की तरफ से यह ओवर सुनील नरेन ने किया. इस ओवर की पहली गेंद पर सैम करन कैच आउट हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने शार्दुल ठाकुर आए. ठाकुर ने ओवर की तीसरी गेंद पर 3 रन बटोर का टीम को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचाया. हालांकि पांचवीं गेंद पर सुनील नरेन ने रविंद्र जडेजा को 22 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मैच की आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने 1 रन लेकर टीम को जीत दिलाई. चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की जीत में रविंद्र जडेजा के 22 रनों का अहम योगदान रहा.