Ripal Patel on MS Dhoni: आईपीएल (IPL 2021) का रोमांच इस वक्त अपने चरम पर है. कई टीमों के बीच इस वक्त प्लेऑफ के लिए कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बीते सोमवार को इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में शुमार दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था, जिसमें दिल्ली ने बाजी मारी थी. दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी थीं, ऐसे में कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया था. दिल्ली के बल्लेबाज रिपल पटेल (Ripal Patel) ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. वे चेन्नई के खिलाफ केवल 18 रन ही बना पाए, लेकिन मैच के दौरान काफी कॉन्फिडेंट दिखे. 


महेंद्र सिंह धोनी ने बढ़ाया मनोबल
दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिपल पटेल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के साथ चर्चा ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था. पटेल ने कहा, "जब मैंने गार्ड लिया तो माही भाई (धोनी) को स्टंप्स के पीछे देखना पूरी तरह से एक अलग एहसास था. बहुत अच्छा लगा कि माही भाई मुझे खेलते हुए देख रहे हैं. मैंने माही भाई को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और मैं उनकी तरह फिनिशर बनना चाहता हूं. खेल के बाद मैंने उनसे पूछा कि वह हर मैच कैसे खत्म करते हैं, वह मैदान पर कैसे सोचते हैं और स्कोर का पीछा करते हुए उनके दिमाग में क्या चलता है. हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई और उन्होंने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया."


मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स कैप हासिल करने पर उनकी भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर रिपल ने कहा, "मैं वास्तव में खुश था जब मुझे मिशी भाई (अमित मिश्रा) से कैप मिली. ऐसा नहीं लगा कि यह मेरा पहला मैच था. मुझे लगा मैच में जाने के लिए वास्तव में अच्छा है. मैंने बस अपने आपको पीछे देखा और खेल के हर हिस्से का आनंद लिया."


 दिल्ली से हार मिलने के बाद यह बोले चेन्नई के कोच
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टेफन फ्लेमिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली तीन विकेट से हार के बाद कहा कि इस पिच पर स्ट्रोक खेलना कठिन था और बड़े शॉट लगाने के लिए काफी प्रयास की जरूरत पड़ रही थी. दिल्ली ने सीएसके को 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन के स्कोर पर रोका और फिर अंतिम ओवर में दो गेंदें शेष रहते मुकाबला जीता. फ्लेमिंग ने कहा कि सिर्फ सीएसके के कप्तान ही नहीं बल्कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. 


फ्लेमिंग ने कहा, "महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र बल्लेबाज नहीं थे जिन्होंने संघर्ष किया. स्ट्रोक लगाने के लिए यह कठिन पिच थी. जब 137 रन बनाना मुश्किल हो रहा हो ऐसे में बड़े शॉट्स खेलने के लिए यह कठिन था. पारी के अंत में दोनों टीमों ने संघर्ष किया." फ्लेमिंग ने कहा कि टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव पर आकर लगातार दो हार मिलना टीम के लिए खतरे की घंटी है. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2021: आईपीएल में बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंची प्लेऑफ की 'जंग' , पंजाब के पास अब भी मौका, जानें आंकड़े


IPL 2021, RR vs MI: राजस्थान और मुंबई के बीच होगी कांटे की टक्कर, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख