IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में क्रिस गेल उन चंद खिलाड़ियों में से हैं जो कि इस टूर्नामेंट के सभी सीजन का हिस्सा रहे हैं. 41 साल की उम्र में भी क्रिस गेल अपनी दमदार बल्लेबाजी के जरिए फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. बात चाहे मैदान की हो या मैदान के बाहर की आईपीएल के दौरान क्रिस गेल चर्चा में बने ही रहते हैं. क्रिस गेल के साथ पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी ने स्टार खिलाड़ी के इंडिया के लगाव के बारे में कई बातें बताई हैं.


क्रिस गेल ने मैदान पर तो 14वें सीजन में शानदार आगाज किया ही है. इसके साथ ही क्रिस गेल पंजाब किंग्स में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 गेंद में 40 रन की पारी खेलकर 14वें सीजन की शुरुआत की.


मोहम्मद शमी ने बताया है कि किस तरह से भारत से प्यार करते हुए क्रिस गेल हिंदी में बात करने की कोशिश करते हैं. शमी ने कहा, ''क्रिस गेल को हिंदी में बात करना बेहद पसंद है. वह हिंदी में मजाक करना भी पसंद करते हैं. इंग्लिश में बात करते हुए क्रिस गेल अचानक से हिंदी में बोलने लगते हैं.''


पंजाबी बोलने लगे हैं गेल


शमी ने बताया है कि क्रिस गेल पंजाबी भी बोलना सीख गए हैं. तेज गेंदबाज ने कहा, ''जिस तरह से हम हिंदी बोलते हैं, गेल ऐसे ही हिंदी में बात करते हैं. हमारी टीम के पंजाबी खिलाड़ियों ने गेल को पंजाबी बोलना भी सीखा दिया है.''


शमी ने आगे कहा, ''गेल 20 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. क्रिस गेल के पास बहुत ज्यादा अनुभव है. क्रिस गेल वाकई में एक बेहतर इंसान हैं और उन्हें भारत की संस्कृति से बहुत प्यार है.''


बता दें कि पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने से पहले क्रिस गेल कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा भी रह चुके हैं. क्रिस गेल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं.


IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को मिली राहत, टीम के साथ जुड़ा स्टार तेज गेंदबाज