IPL 2021: आईपीएल 14 में लीग राउंड के आखिरी मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बदलाव हुआ है. सैम कुर्रन के स्थान पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डोमीनिक ड्रेक्स चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं. चोटिल होने की वजह से सैम कुर्रन आईपीएल 14 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. 


डोमीनिक ड्रेक्स ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. डोमीनिक ड्रेक्स के पास घरेलू क्रिकेट में भी ज्यादा अनुभव नहीं है.डोमीनिक ड्रेक्स ने अब तक एक फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए और 19 टी20 मैच खेले हैं. डोमीनिक ड्रेक्स हालांकि बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने की क्षमता रखते हैं. डोमीनिक ड्रेक्स बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं.


सैम कुर्रन हुए बाहर


इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब सैम कुर्रन की स्कैन रिपोर्ट सामने आई. स्कैन रिपोर्ट में सैम कुर्रन के गंभीर रूप से चोटिल होने की पुष्टि हुई और उन्हें ना सिर्फ आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों से बल्कि वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा. ईसीबी ने सैम कुर्रन के स्थान पर टॉम कुर्रन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया है. 


चेन्नई सुपर हालांकि पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल 18 प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है. सुपरकिंग्स की टीम अपने अंतिम लीग मैच में गुरुवार को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. सीएसके के टॉप टू में फिनिश करने की संभावना काफी ज्यादा है और इसी वजह से वह एलिमिनेटर मुकाबला खेलने से बच सकती है.


IPL 2021: Virat Kohli की आरसीबी के लिए मुश्किल बढ़ी, सीएसके की राह आसान हुई