IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलेत हुए स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल हो गए थे. अब स्कैन में स्टोक्स के बाएं हाथ की एक उंगूली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. इस फ्रैक्चर की वजह से स्टोक्स को 12 हफ्ते तक मैदान से दूर रहना होगा. इसके साथ ही शनिवार को बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए रवाना हो रहे हैं.


राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले कहा था कि बेन स्टोक्स चोट के बावजूद टीम के साथ बने रहेंगे. लेकिन अब स्टोक्स के इंग्लैंड वापस लौटने की पुष्टि हो चुकी है. बेन स्टोक्स की उंगूली की सर्जरी सोमवार को होगी. ईसीबी ने इस बात की जानकारी दी है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ''बेन स्टोक्स 12 सप्ताह के लिए खेल से दूर रहेंगे. लीड्स में सोमवार को उन्हें सर्जरी करवानी होगी.''


स्टोक्स को यह चोट राजस्थान रॉयल्स के सत्र के पहले मैच में पंजाब किंग्स के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के कैच को लपकने के लिए डाइव लगाते समय लगी थी. वह इस चोट के कारण आईपीएल के पूरे सत्र से बाहर हो गये है.


इंग्लैंड की टीम के लिए भी झटका


बेन स्टोक्स का चोटिल होना ना सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्कि इंग्लैंड की टीम के लिए भी बड़ा झटका है. बेन स्टोक्स आईपीएल के अलावा जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की दो टेस्ट मैचों की सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ 23 से चार जुलाई तक चलने वाली लिमिटिड ओवर सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे. 


जुलाई के दूसरे सप्ताह में बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हो सकती है. इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ आठ से 11 जुलाई तक तीन मौचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के साथ ही बेन स्टोक्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. 


IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को मिली राहत, टीम के साथ जुड़ा स्टार तेज गेंदबाज