इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने पांचवी बार खिताबी जीत का परचम लहराया. 13वें सीजन में अपने बल्ले से कमाल करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के हिस्से ऑरेंज कैप आई, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज रबाडा अंत तक पर्पल कैप पर कब्जा जमाए रखने में कामयाब रहे.


13वें सीजन की शुरुआत से ही किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कमाल का फॉर्म दिखाया. केएल राहुल ने 13वें सीजन में खेले गए 14 मैचों में 55.83 के औसत से 670 रन बनाए. राहुल ने इस सीजन में एक शतक और पांच अर्धशतक जमाकर ऑरेंज कैप को अपने नाम किया. इस साल ऑरेंज कैप जीतने पर केएल राहुल को 10 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली.


धवन-वार्नर से मिली चुनौती


केएल राहुल के लिए ऑरेंज कैप अपने नाम करने का सफर आसान नहीं रहा. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने राहुल को ऑरेंज कैप की रेस में कड़ी चुनौती दी. शिखर धवन 17 मैचों में दो शतक और चार अर्धशतक की मदद से 618 रन बनाने में कामयाब रहे.


डेविड वार्नर के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए करो या मरो के मैचों में वार्नर ने कमाल का फॉर्म दिखाया. डेविड वार्नर ने लगातार छठे सीजन में 500 से ज्याद रन बनाए. इस साल वार्नर 16 मैचों में 548 रन बनाने में कामयाब रहे.


रबाडा के नाम रही पर्पल कैप


रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स के 13वें सीजन में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को फाइनल तक पहुंचाया. रबाडा 17 मैचों में 30 विकेट लेने में कामयाब रहे और पर्पल कैप उनके सिर पर सजी. रबाडा को पर्पल कैप जीतने की वजह से 10 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली.


जसप्रीत बुमराह ने 13वें सीजन में भी अपना कमाल का परफॉर्मेंस जारी रखा. जसप्रीत बुमराह 15 मैच में सिर्फ 14.96 के औसत से 27 विकेट लेने में कामयाब रहे.


ट्रेंट बोल्ट ने भी 13वें सीजन में बुमराह का अच्छा साथ दिया. ट्रेंट बोल्ट ने 15 मैच में 25 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे.


IPL के नए 'सिक्सर किंग' बनकर उभरे ईशान किशन, इनाम में मिले लाखों रुपये


Mumbai Indians का चैंपियन बनने के बावजूद हुआ भारी नुकसान, जानें क्यों आधी मिली Prize Money