दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2020 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ने वाले धवन ने लगातार दूसरे मैच में पंजाब के खिलाफ शतक लगाया. आईपीएल के इतिहास में लगातार दो शतक जड़ने वाले धवन पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पिछले चार मैचों में क्रमश: 69*, 57 और 101* और नाबाद 106 रनों की पारी खेली है. आईपीएल 2020 में शिखर धवन अब तक 465 रन बना चुके हैं.


मैन ऑफ द मैच शिखर धवन ने मुकाबले के बाद कहा, 'आज ऐसा हुआ है कि कोई भी बल्लेबाज मेरे साथ टिककर नहीं खेल सका. मैंने एक छोर को संभालने की जिम्मेदारी ली और साथ ही खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने की कोशिश की. मुझे याद है कि मैंने अपने टेस्ट डेब्यू में इतने शानदार तरीके से रन बनाए थे." साल 2013 में धवन को मोहाली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था. धवन ने पहले मैच ही 33 चौके और दो छक्कों की मदद से 187 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने सिर्फ 87 गेंदों पर पहला अपना टेस्ट सैकड़ा जड़ा था.


आईपीएल में पांच हजार रन पूरे


शिखर धवन आईपीएल के 169 मैचों में 24 बार नाबाद रहते हुए अब तक 5044 रन बना चुके हैं. उनका औसत 35 का है और स्ट्राइक रेट करीब 127 का है. उन्होंने 39 फिफ्टी और दो सेंचुरी जड़ी है. वर्तमान में वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. धवन के अलावा विराट कोहली ने 5759, चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने 5368, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 5158 और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने 5037 रन बनाए हैं.


 लगातार चौथी बार 50 का आंकड़ा पार किया


धवन ने आईपीएल के इस सीजन में लगातार चौथी बार 50 से ऊपर स्कोर बनाया है.आईपीएल में एक सीजन में लगातार सबसे अधिक पांच अर्धशतक लगाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने 2012 सीजन में दिल्ली के लिए खेलते हुए यह रिकार्ड कायम किया था. सहवाग के अलावा राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर और सनराइजर्स के डेविड वार्नर ने भी एक सीजन में लगातार पांच अर्धशतक लगाए हैं.


लगातार दूसरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी


आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम दर्ज है जिन्होंने छह सेंचुरी जड़ी है. उनके अलावा विराट कोहली ने पांच, शेन वॉटसन और डेविड वार्नर ने चार-चार, एबी डिविलियर्स ने तीन बार सैकड़ा लगाया है. हालांकि कोई भी बल्लेबाज लगातार दो सेंचुरी लगाने में असफल रहा है. यह कारनामा सिर्फ शिखर धवन ने करके दिखाया है.


IPL 2020: 15.5 करोड़ में बिके कमिंस ने लिए अब तक सिर्फ 3 विकेट, ये हैं करोड़ों में बिकने वाले टॉप 5 फ्लॉप खिलाड़ी


IPL 2020: जीत के साथ Points Table में 5वें पायदान पर पहुंचा पंजाब, ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें