कोलकाता नाइटराइडर्स ने न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट टीम में शामिल किया है. सीफर्ट चोट के चलते बाहर हुए तेज गेंदबाज अली खान की जगह लेंगे. केकेआर ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. इससे पहले, आईपीएल में चुने वाले पहले अमेरिकन खिलाड़ी अली खान बिना एक भी मैच खेले चोटिल होकर आईपीएल 2020 से बाहर हो गए.


40 गेंदों में जड़ा है शतक


25 साल के टिम सीफर्ट के नाम पर न्यूजीलैंड के घरेलू-टी20 लीग में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. सीफर्ट ने मात्र 40 गेंदों में सैकड़ा जड़ा है. सीफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक खेले 24 टी-20 मैचों में 139.75 के शानदार स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में तीन अर्धशतक भी जड़ा है. भारतीय टीम जब इस साल न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी तो इस बल्लेबाज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में दो अर्धशतक लगाया था.



निभा सकते हैं सलामी बल्लेबाज की भूमिका


कोलकाता नाइटराइडर्स को सलामी जोड़ी की समस्या से जूझना पड़ा है. पहले कुछ मैचों में वेस्टइंडीज के सुनील नारायण ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की लेकिन ये दोनों खिलाड़ी टीम को तेज शुरुआत दिलाने में असफल रहे. नारायण इस सत्र में बल्ले से जूझते नजर आ रहे हैं. वहीं शुभमन गिल ने जरूर रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बेहद स्लो है. नारायण की जगह केकेआर ने राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग का मौका दिया लेकिन यह बल्लेबाज भी सिर्फ एक मैच में सफल रहा है. ऐसे में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन सलामी बल्लेबाज के रूप में टिम सीफर्ट पर दांव खेल सकते हैं.


प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केकेआर के जीत जरूरी


कोलकाता नाइराइडर्स ने आईपीएल 2020 में अब तक खेले 9 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को सुपर ओवर में जीत मिली थी. केकेआर का आज अबु धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला होगा. केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे 5 मैचों में से 3 में हर हाल में जीत हासिल करने होगी.


IPL 2020: जीत के साथ Points Table में 5वें पायदान पर पहुंचा पंजाब, ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें


IPL 2020 KKR vs RCB: ऐसी हो सकती है कोलकाता और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन