IPL 2021: आईपीएल 2021 का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. जिन खिलाड़यों के लिए फैन्स आईपीएल देखते हैं उनमें एक नाम दक्षिण अफ्रिका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का भी है. वह रॉयल चैलेंजर्स की टीम का हिस्सा हैं. एबी डीविलियर्स ने अब ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का एलान किया है. एबी डीविलियर्स की इस लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है.


एबी डीविलियर्स ने क्रिकबज से बातचीत में अपना ऑल टाइम आईपीएल इलेवन बताया. अपनी टीम में डीविलियर्स ने ओपनर्स के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को चुना है. तीसरे नंबर पर अपनी टीम में उन्होंने विराट कोहली को जगह दिया है. इसके बाद चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और खुद को रखा है.


सबसे खास बात यह है कि अपनी टीम में एबी ने एम एस धोनी को कप्तान बनाया है. उन्होंने बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा और राशिद खान का चयन भी टीम में किया है. वहीं उन्होंने सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल जैसे प्लेयर्स को अपनी ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है.


एबी डीविलियर्स की टीम में वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन/स्टीव स्मिथ/एबी डीविलियर्स, बेन स्टोक्स, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.