IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन 16 मैचों में 672 रन बनाने वाले डेवोन कॉनवे आईपीएल 2024 में चोट के कारण खेल नहीं पा रहे हैं. बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण उन्हें मौजूदा सीजन से बाहर कर दिया था. उनकी गैरमौजूदगी में रचिन रवींद्र ने CSK में दूसरे सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभाली हुई है, जो अभी तक 7 मैचों में 133 रन बना पाए हैं. अब खबर सामने आ रही है कि डेवोन कॉनवे अभ्यास के लिए CSK की टीम के साथ जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर कॉनवे, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहे हैं.


याद दिला दें कि कॉनवे को CSK के स्क्वाड में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने रिप्लेस किया था. ग्लीसन जो इंग्लैंड के लिए अभी तक 6 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 9 विकेट हैं. खैर CSK के कैम्प में कॉनवे के आने से उनकी सलाह विशेष रूप से रचिन रवींद्र के लिए काम आ सकती है. रवींद्र और कॉनवे, दोनों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं. इस कारण उनकी जुगलबंदी ना केवल आईपीएल 2024 में CSK के लिए बल्कि आगामी वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड के भी काम आ सकती है. वर्ल्ड कप जो 1 जून से शुरू हो रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है.


आईपीएल 2024 में CSK का हाल


आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक खेले 7 मैचों में 4 जीत दर्ज कर चुकी है. CSK अभी पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है. चेन्नई को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 8 विकेट से हार मिली थी. टीम का अगला मैच भी LSG के खिलाफ ही होगा, लेकिन इस बार CSK अपने घरेलू मैदान पर खेल रही होगी. CSK आईपीएल की गत चैंपियन है, लेकिन टीम का कॉम्बिनेशन उच्च दर्जे का नहीं है. इसलिए टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा.


यह भी पढ़ें:


CHAHAL 200 WICKETS: मुंबई के खिलाफ चहल ने रचा इतिहास, IPL में 200 विकेट लेने वाले बन गए पहले गेंदबाज