देश-विदेश के कई खिलाड़ियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म साबित हुआ है. इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर कई खिलाड़ियों ने अपने-अपने देशों की टीमों में जगह बनाई है. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो आवेश खान, वेंकटेश अय्यर से लेकर रवि बिश्नोई तक IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर पाए हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो IPL में साल दर साल अच्छा प्रदर्शन करते रहे लेकिन उन्हें अब तक भारतीय टीम में मौके का इंतजार है. 


1. राहुल त्रिपाठी: यह खिलाड़ी साल 2017 से IPL का हिस्सा है. अब तक राहुल त्रिपाठी 62 IPL मैच खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 26 की औसत से 1385 रन बनाए हैं. IPL में राहुल का स्ट्राइक रेट भी 136.3 का रहा है. इन दमदार आंकड़ों के बावजूद अब तक राहुल त्रिपाठी भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं. 


2. अर्शदीप सिंह: यह खिलाड़ी 2019 से IPL का हिस्सा रहा है. अब तक इस तेज गेंदबाज ने 23 IPL मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने 22.3 के बॉलिंग एवरेज के साथ 30 विकेट चटकाए हैं. पिछले दो साल से IPL में लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद अर्शदीप को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया है.


3. मनन वोहरा: 28 वर्षीय मनन 2013 में IPL से जुड़े थे. इन्होंने IPL के 53 मुकाबलों में 22.4 की औसत से 1054 रन बनाए हैं. मनन ने कई मैचों में दमदार पारियां खेलीं, हालांकि प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होने के कारण वे कभी टीम इंडिया में नहीं चुने जा सके.


4. बासिल थम्पी: केरल का यह तेज गेंदबाज 2017 में IPL से जुड़ा था. अब तक थम्पी 20 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं. इन्हें भी टीम इंडिया में मौके का इंतजार है.


5. श्रेयस गोपाल: यह स्पिनर भी लंबे वक्त से IPL खेल रहा है. 28 वर्षीय श्रेयस 2014 में IPL में खरीदे गए थे. तब से लेकर अब तक उन्होंने 48 मैचों में 48 विकेट चटकाए हैं और 171 रन भी बनाए हैं. जरूरत पड़ने पर श्रेयस बड़े शॉट लगाने में भी माहिर हैं. टीम इंडिया में इन्हें भी अपनी बारी का इंतजार है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है सबसे बड़ी जीत, ये हैं टूर्नामेंट के 10 बड़े रिकॉर्ड


कोहली को पहले से पता था पूरा प्लान, बोले- 'जानता था कि फाफ ही बनेंगे RCB के कप्तान'