आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी, तभी से लगभग सभी मैच रोमांच से भरे रहे हैं. आईपीएल के 17वें सीजन के समाप्त होने के कुछ दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो जाएगा, जिसमें विराट कोहली की भारतीय टीम में जगह अब भी सवालों के घेरे में है. कोहली टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 117 मैच खेलते हुए 4,037 रन बना चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 138 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो औसत स्ट्राइक रेट से काफी बेहतर है. इसके बावजूद काफी लोग धीमा क्रिकेट खेलने के लिए उनकी आलोचना कर रहे थे. मगर आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला खूब गरज रहा है, जो संकेत दे रहा है कि कोहली की फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.


विराट का बल्ला गरज रहा है


RCB ने अभी तक आईपीएल 2023 में 3 मैच खेले हैं और इन 3 पारियों में कोहली के बल्ले से खूब रनों की बरसात हुई है. कोहली अभी तक 3 मैचों में 90.5 के अविश्वसनीय औसत से 181 रन बना चुके हैं. केवल तीन मुकाबलों में 2 अर्धशतकीय पारी खेलना भी दर्शा रहा है कि विराट का बल्ला किस कदर गरज रहा है. ये भी गौर करने वाली बात है कि आईपीएल 2024 में कोहली को 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए देखा जा रहा है. ये स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कोहली अपने बल्लेबाजी स्टाइल में अधिक आक्रामकता लेकर आए हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए बहुत कारगर रह सकती है.


भारत 11 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है


भारत अब तक क्रिकेट के इतिहास में कुल 5 आईसीसी ट्रॉफी जीत चुका है, जिनमें 1983 और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप, 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2007 का टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है. उसके बाद भारतीय टीम कई बार आईसीसी टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंची है, लेकिन एक आईसीसी ट्रॉफी का इंतज़ार पिछले 11 साल से चला आ रहा है. आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप अभी विराट कोहली के पास है और उनकी शानदार फॉर्म भारत को लंबे समय बाद आईसीसी ट्रॉफी जिताने में मददगार रह सकती है.


यह भी पढ़ें:


RCB VS KKR: बेंगलुरु ने कोलकाता को दिया 183 रनों का लक्ष्य, कोहली ने मचाया गदर, स्टार्क की जमकर हुई कुटाई