Rishabh Pant: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2020/21 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से हराया था. ये पहली बार था, जब भारत ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराया था. इस दौरे पर ऋषभ पंत ने भी अपने बल्ले से सबको दीवाना बना दिया था. वहीं, अब ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में खेली गई अपनी पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 


दौरे से पहले थे असमंजस में 


ड्रीम इलेवन के एक वीडियो में ऑस्ट्रेलिया दौरे में आई मुश्किलों को लेकर बात करते हुए ऋषभ पंत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनके लिए समय काफी ज्यादा मुश्किल था. वो इस दौरे पर वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिए थे. जिसका उन्हें बहुत दुःख हुआ था. उनका आत्मविश्वास भी डिग गया था. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी मेहनत को जारी रखा. 


दर्द में खेली थी पारी 


सिडनी में खेली गई अपनी 97 रन की पारी को लेकर बात करते हुए पंत ने कहा कि इस मैच के दौरान उनकी कोहनी चोट लग गई थी. जिस वजह से वो कीपिंग भी नहीं कर पा रहे थे. जिस वजह से उनकी जगह पर साहा ने कीपिंग की जिम्मेदारी उठाई थी. 


अपनी पारी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो इंजेक्शन लेकर मैदान पर उतरे थे. वो किसी भी हालात में बल्लेबाजी नहीं छोड़ना चाहते थे. उनका आत्मविश्वास भी डिगा हुआ था. इसके बाद भी उन्होंने 97 उन की पारी खेली थी. 


उन्होंने आगे कहा कि दर्द की वजह से वो बल्ला भी नहीं पकड़ पा रहे थे. इसी वजह से उन्होंने पेन किलर का इंजेक्शन भी लिया था. इस मैच में पंत ने 118 गेंदों में 12 चौकों और 3 छ्क्कों की मदद से 97 रन बनाए थे. 


यह भी पढ़ें..


IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स


Women's World Cup Final 2022: पत्नी ने जड़ा शतक तो यूं प्रोत्साहित करते नजर आए मिचेल स्टार्क, देखें वीडियो