ICC On IPL Media Rights: पिछले दिनों आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) के लिए ऑक्शन (Auction) हुआ. आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) से बीसीसीआई (BCCI) को बड़ा मुनाफा हुआ है. आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) पर अब आईसीसी (ICC) ने बड़ा बयान दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भरोसा है कि आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) की डील का पॉजिटिव असर (Positive Impact) होगा. आईसीसी (ICC) के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अनुराग दहिया (Anurag Dahiya) के मुताबिक, उम्मीदें नहीं बदली हैं. हमने लंबे समय से महसूस किया है कि आईपीएल (IPL) के मीडिया राइट्स (Media Rights) उस सीमा में होंगे.


'क्रिकेट दुनिया का सबसे मजबूत बाजार'


दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आईपीएल (IPL) की ई-नीलामी (E-Auction) के बाद अपने मीडिया राइट्स (Media Rights) बेचने की योजना बनाई थी. आईसीसी (ICC) को भरोसा था कि आईपीएल (ICC) के मीडिया राइट्स (Media Rights) मोटी कीमत पर बिकेंगे. आईसीसी वाइस प्रेसिडेंट मीडिया राइट्स (ICC Vice President Media Rights) सुनील मनोहरन (Sunil Manoharan) ने कहा कि यह देखना अच्छा कि क्रिकेट दुनिया के सबसे मजबूत बाजार में काफी लोकप्रिय और मजबूत है और यह सभी के लिए अच्छी खबर है.


BCCI को मीडिया राइट्स से भारी मुनाफा


गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मीडिया राइट्स (Media Rights) के लिए अपना इन्विटेशन भेजा है. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का पहला इन्विटेशन है. बताते चलें कि आगामी 5 सालों के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपने मीडिया राइट्स (Media Rights) बेचे हैं. टेलीविजन (TV) और डिजिटल (Digital) दोनों के लिए अलग-अलग मीडिया राइट्स (Media Rights) दिए गए. इस मीडिया राइट्स ऑक्शन (Media Rights Auction) से बीसीसीआई (BCCI) को भारी मुनाफा हुआ.


ये भी पढ़ें-


KS Bharat: घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद ऐसे मिली IPL में जगह, अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा है यह विकेटकीपर


VIDEO: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज को छोटे बच्चे ने कर दिया क्लीन बोल्ड, वायरल हो रहा वीडियो