MS Dhoni Retirement Words Every Year: महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया था. हालांकि माही इसके बाद लगातार आईपीएल में खेलते हुए दिख रहे हैं. टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन यानी आईपीएल 2024 में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं. इससे पिछले सीज़न (आईपीएल 2023) में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को खिताब जितवाया था. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद से एक सवाल हमेशा चर्चाओं में रहा कि वह आईपीएल को कब अलविदा कहेंगे.

  


धोनी ने अगस्त के महीने में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास लेने का एलान किया था. इसके बाद 2020 का आईपीएल सितंबर-नवंबर में खेला गया था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से किनारा करने के बाद फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि माही आईपीएल 2020 के बाद पूरी तरह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और माही 2024 में खेले जा रहे आईपीएल का भी हिस्सा हैं. इसी बीच हम आपको धोनी के उन जादूई शब्दों के बारे में बताएंगे, जो माही ने आईपीएल 2020 से लेकर अब तक बोलकर अपने संन्यास की अटकलों पर विराम लगाया. 


आईपीएल 2020 के बाद संन्यास पर क्या बोले धोनी?


आईपीएल 2020 के दौरान धोनी से संन्यास को लेकर पूछा गया था कि यह आपका आखिरी सीज़न है? धोनी के इसका जवाब देते हुए कहा था, "बिल्कुल नहीं."


आईपीएल 2021 के बाद संन्यास पर क्या बोले थे माही?


आईपीएल 2021 में धोनी ने संन्यास के सवाल पर बात करते हुए कहा था, "मैंने अभी पीछे नहीं छोड़ा है" (Still I haven’t left behind).


आईपीएल 2022 में संन्यास पर क्या बोले थे धोनी?


आईपीएल 2022 में धोनी ने संन्यास के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था, "चेन्नई में खेले गए बगैर शुक्रिया कहना ठीक नहीं होगा."


आईपीएल 2023 में संन्यास पर क्या थे धोनी के बोल?


धोनी ने चेन्नई की कप्तानी करते हुए आईपीएल 2023 का खिताब जीता था. इसके बाद धोनी ने संन्यास के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था, "यह मेरी तरफ से फैंस के लिए एक तोहफा होगा."


 


ये भी पढ़ें...


CSK vs RR: याद है मैच फिक्सिंग स्कैंडल, राजस्थान की बल्लेबाजी पर भड़के फैंस; बताया फिक्सर हैं दोनों टीम