IPL 2025 Mumbai Indians Squad: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक तगड़ी टीम तैयार कर ली है. MI के स्क्वाड में रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट जैसा दिग्गज गेंदबाज भी है. नीलामी के दौरान जब मुंबई ने विल जैक्स को खरीदा तो आकाश अंबानी RCB के मैनेजमेंट से हाथ मिलाने जा पहुंचे थे. MI की ऑक्शन टेबल पर आकाश अंबानी, नीता अंबानी और टीम का सपोर्ट स्टार बैठा हुआ नजर आ रहा था, लेकिन इस टेबल पर मौजूद ना होते हुए भी हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों की खरीद में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

Continues below advertisement

मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या ने नीलामी के विषय पर बात की. उन्होंने कहा, "मैं टेबल पर बैठे मैनेजमेंट के साथ टच में था. मैं जानता था कि हम किस प्लेयर पर बोली लगाने वाले हैं और मेरा मानना है कि ऑक्शन में हमने में काफी बढ़िया टीम तैयार कर ली है."

हमने शानदार टीम तैयार की...

हार्दिक पांड्या ने ट्रेंट बोल्ट की मुंबई इंडियंस में वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, "हमने एक बढ़िया टीम तैयार की है, जिसमें अनुभवी प्लेयर्स से लेकर युवा जोश भी मौजूद है. ट्रेंट बोल्ट वापस आ गए हैं, दीपक चाहर भी जुड़े हैं. टीम के पास अब विल जैक्स, रॉबिन मिंज और रायन रिकेल्टन जैसा युवा टैलेंट भी है." हार्दिक ने टीम से जुड़े युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का प्रयास करते हुए कहा कि उन्हें हर एक मौके का भरपूर फायदा उठाने का प्रयास करना होगा.

Continues below advertisement

कप्तान होंगे हार्दिक पण्ड्या

अक्टूबर महीने में जब सभी 10 टीमों ने IPL 2025 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की, तब MI ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इनमें जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और तलाक वर्मा को जगह दी गई थी. उसी समय MI के मैनेजमेंट ने घोषणा करके बताया था कि आईपीएल 2025 में भी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ही बने रहेंगे. उन्हें MI ने 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

यह भी पढ़ें:

'तुम एक योद्धा हो...', मोर्ने मोर्कल और जसप्रीत बुमराह की वजह से पलटी सिराज की किस्मत? इस तरह 'जीरो' से बने 'हीरो'