South Africa tour of India: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रविवार को IPL 2022 का फाइनल (IPL 2022 Final) मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रात 8 बजे शुरू हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. गुजरात को चैंपियन बनने के लिए 131 रनों की दरकार है. खिताबी मुकाबले GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले हार्दिक शानदार लय में लौट आए हैं.


तीन प्रमुख बल्लेबाजों को किया आउट
हार्दिक पांड्या ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का विकेट झटका. संजू ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए. इसके बाद पांड्या ने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 39 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा ने बटलर का शानदार कैच पकड़ा. बटलर इस सीजन शानदार लय में थे, फाइनल में अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके. पांड्या ने उनकी पारी पर विराम लगाया.


4 ओवर में खर्च किए 17 रन
इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिमरोन हेटमायर को आउट किया. हेटमायर ने 12 गेंदों पर 11 रन बनाए. पांड्या ने ही उनका कैच लपका. उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. यह आईपीएल में हार्दिक पांड्या में पांड्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले पांड्या की शानदार गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं. अफ्रीका सीरीज को टी20 विश्वकप के ट्रायल के रूप में देखा जा रहा है.


टी20 सीरीज का शेड्यूल



  • पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

  • दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक

  • तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

  • चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

  • पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु


टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022 Final: रियान पराग ने तोड़ा कायरन पोलार्ड का रिकॉर्ड, इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे


GT vs RR Final: आईपीएल के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने बनाया यह शर्मानाक रिकॉर्ड, जानें