टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. कई सालों से टीम में मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभा रहे मोहम्मद सिराज की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी है. बीते वीरवार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 ओवरों में 37 रन लुटा दिए थे और यहां तक कि रोहित शर्मा और ईशान किशन ने उनके एक ही ओवर में 23 रन ठोक दिए थे. अब उनकी फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चिंता जताई है. उनका कहना है कि सिराज पूरी तरह फिट महसूस नहीं कर रहे हैं और उन्हें कुछ मैचों के लिए आराम दे दिया जाना चाहिए.


हरभजन सिंह ने कहा, "मैं अगर मैनेजमेंट का हिस्सा होता तो सिराज को कुछ मैचों के लिए आराम दे देता. उन्हें ब्रेक देकर यह सोचने के लिए समय दीजिए कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है. वो अभी वही सिराज हैं जिसे हमने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में भी नई बॉल से विकेट चटकाते हुए देखा है. वो टीम इंडिया और RCB के लिए भी एक चैंपियन गेंदबाज रहे हैं. मेरे ख्याल से वो मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा थके हुए हैं. उन्हें आराम की जरूरत है. वो बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेले, उन्होंने बहुत ज्यादा ओवर गेंदबाजी की है."


आईपीएल 2024 में RCB ने अभी तक 6 मैचों में केवल 1 जीत दर्ज की है. इस खराब प्रदर्शन में कहीं ना कहीं मोहम्मद सिराज की भूमिका भी रही है क्योंकि वो मौजूदा सीजन में 10.4 के इकॉनमी रेट से रन लुटा रहे हैं. सिराज अभी तक 6 मैचों में केवल 4 विकेट ले पाए हैं. RCB का अगला मैच अगले सोमवार सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जो लगातार 2 मैच जीतकर अच्छी लय में नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें:


IN PICS: मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज