भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली गुरुवार को अपना 32वां बर्थडे मना रहे हैं. इस समय विराट कोहली दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स शामिल हैं. इस बार विराट कोहली यूएई में हैं और आईपीएल खेल रहे हैं. हालांकि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उनके साथ समय बिता रही हैं. विराट के जन्मदिन पर बीसीसीआई, आईसीसी के अलावा तमाम क्रिकेटर से लेकर करोड़ों फैंस ने उन्हें बधाइयां दीं.


सिर्फ कुछ लोगों के साथ काटा केक


कहा जा रहा है कि विराट कोहली ने अपना जन्मदिन सिर्फ कुछ लोगों के साथ मनाया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली अपनी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी इसकी प्रमाणिकता साफ नहीं हो सकी है. इस विडियो में विराट कोहली कुछ लोगों के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. वहां मौजूद लोग ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ कहकर कोहली को विश कर रहे हैं. केक काटने के बाद अनुष्का ने विराट को केक खिलाया और उसके बाद दोनों एक दूसरे से गले मिले.






रिकॉर्ड्स के बादशाह हैं विराट कोहली


विराट कोहली ने अब तक टीम इंडिया के लिए 86 टेस्ट, 248 वनडे और 82 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले हैं. तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है और वह फिलहाल अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी में बल्लेबाजी औसत 50 से ज्यादा का है. कोहली ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.


बीसीसीआई ने इस अंदाज में किया विश


बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "2011 विश्व कप विजेता, 21,901 रन, 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक, भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीत, टी-20 (पुरुष) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई."