आईपीएल 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. क्वालीफायर 1 में टेबल-टॉपर्स गुजरात टाइटंस का सामना मंगलवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी. ईडन गार्डन में हाल में ही स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिली है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से यहां बादल छाए हुए हैं. जिसका फायदा गुजरात के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी उठाना चाहेंगे. इस मैच में उनके और जोस बटलर के बीच जंग को देखने के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्सुक हैं. ऐसे में शमी ने बटलर के खिलाफ अपने प्लान का खुलासा किया है. 


बटलर के खिलाफ शमी ने बताया अपना गेम प्लान 


क्वालीफायर 1 से पहले मीडिया से बात करते हुए शमी ने बटलर के खिलाफ अपने गेम प्लान को लेकर बार करते हुए कहा कि अच्छा आराम, अच्छी नींद. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक खिलाड़ी के रूप में, एक गेंदबाज के रूप में, मुझे नहीं लगता कि आपको यह सोचना चाहिए कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाला या सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है. आपको बस अपनी स्किल्स पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वो हमेशा खुद पर भरोसा करते हैं. वो किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं देखते हैं. उन्हें अपनी स्किल्स पर ज्यादा भरोसा है. 


गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन  


गुजरात के लिए इस सीजन में शमी ने शानदार गेंदबाज़ी की है. उन्होने अभी तक 14 मैचों में 18 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान उनका उनका स्ट्राइक रेट 17 और इकॉनमी 8 से कम है. उन्होंने अपने 18 विकेट में से 11 विकेट पॉवरप्ले में लिए हैं. इस मुकाबले में उनके और बटलर के बीच जंग होगी. बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने इस सीजन में तीन शतक बनाए हैं. उन्होने आईपीएल के शुरूआती सात मैचों में 80 से अधिक के औसत से रन बनाए थे. हालांकि बाद में उनकी फॉर्म में गिरावट आई है और उनका औसत 20 के नीचे आ गया है. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: एलिमिनेटर मुकाबले के लिए कोलकाता रवाना हुई RCB, लखनऊ सुपर जायंट्स से होनी है भिड़ंत


IND vs SA: इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने पर सहवाग ने जताई खुशी, जहीर और नेहरा से की तुलना