IPL 2022: Gujarat Titans vs Royal Challengers: ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल 2022 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ. इस मैच में गुजरात ने 171 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. गुजरात के लिए एक बार फिर से राहुल तेवतिया संकटमोचक के रूप में नजर आए. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली. वहीं, मिलर ने उनका साथ दे देते हुए नाबाद 39 रन बनाए. 


गुजरात के बल्लेबाज़ हुए फेल


171 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात ने अच्छी शुरुआत की. इस दौरान साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 51 जोड़े. खतरनाक होती इस साझेदारी को हसरंगा ने तोड़ा. उन्होंने साहा को 29 पर आउट कर दिया. उनके आउट होने के बाद गिल भी ज्यादा देर पिच पर नहीं रुक सके और 31 रन बना कर आउट हो गए.


 






टीम को इस दौरान अपने कप्तान हार्दिक पंड्या से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो भी आज फ्लॉप हो गए. हार्दिक 3 रन बना कर शाहबाज का शिकार बने.  इसके बाद एक बार फिर से टीम का स्कोर राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने आगे बढ़ाया. इस दौरान डेविड मिलर ने तेज़ी से रन बनाए. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों नें 79 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की. इस दौरान राहुल ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली. वहीं, मिलर ने उनका साथ दे देते हुए नाबाद 39 रन बनाए. 


 


कोहली ने आखिरकार लगाया अर्धशतक 


 






इससे पहले विराट कोहली (58) और रजत पाटीदार (52) की विस्फोटक पारी की वजह से ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ने गुजरात टाइटंस को 171 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए. टीम की ओर से कोहली और पाटीदार ने 74 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी की.गुजरात की ओर से प्रदीप सांगवान ने दो विकेट चटकाए. वहीं, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट लिया.


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें- 


GT vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन


Punjab Kings fast bowler Arshdeep: इंग्लैंड का ये दिग्गज हुआ अर्शदीप का फैन, बताया- क्यों हो रहे हैं वो लगातार सफल