Wrong Shashank Singh Gave Right Result: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के मैच नंबर 17 में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया. इस जीत में पंजाब के लिए शशांक सिहं बहुत अहम साबित हुए. शशांक को पहले पंजाब किंग्स की गलती कहा जा रहा था. लेकिन अब, फ्रेंचाइज़ी की वही गलती उन्हें सबसे ज़्यादा फायदा पहुंचा रही है. शशांक को शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब नवाज़ा गया. 


शशांक ने 29 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61* रनों की पारी खेली. लेकिन क्या आप जानते हैं शशांक सिंह पंजाब किंग्स की गलत च्वाइस हैं? दरअसल आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में पंजाब ने शशांक सिंह पर बोली लगा दी, जबकि उन्हें दूसरे शशांक नाम के खिलाड़ी पर बोली लगानी थी. पंजाब अंडर-19 के शशांक को खरीदना चाह रही थी, लेकिन उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए खेलने वाले 32 वर्षीय शशांक सिंह पर बोली लगा दी. 


हालांकि इस घटना के बाद पंजाब ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि शशांक सिंह उनकी लिस्ट में शामिल थे.  एक्स पर पंजाब के आधिकारिक हैंडल से लिखा गया था, "पंजाब किंग्स साफ करना चाहती है कि शशांक सिंह हमेशा से हमारी टागरेट लिस्ट में थे. एक ही नाम के दो खिलाड़ियों के लिस्ट में होने से कंफ्यूजन हो गई थी. हम उन्हें पाकर खुश हैं और उन्हें अपनी सफलता में योगदान करते देखते हैं."






शशांक ने अब तक पंजाब के लिए किया कमाल


गुजरात टाइटंस से पहले शशांक ने अंत में आकर बेंगलुरु के खिलाफ भी शानदार पारी खेली थी. आरसीबी के खिलाफ शशांक ने 8 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए थे. अब उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेल दी.


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर जीत हासिल की. 


 


ये भी पढ़ें...


PBKS vs GT: कौन हैं आशुतोष शर्मा? पंजाब के लिए बने स्टार, 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का भी कर चुके हैं कमाल